बस्तर

शहर के बीचोबीच पिस्टल बेचने आया युवक पकड़ाया
14-May-2022 10:11 PM
शहर के बीचोबीच पिस्टल बेचने आया युवक पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 मई।
शहर के गांधीनगर वार्ड में रहने वाला एक युवक पिस्टल के साथ ही माउजर व एक जिंदा कारतूस बेचने के लिए निकला हुआ था, लेकिन जब तक वह ग्राहक को बेच पाता, तब तक पुलिस के हाथ आरोपी आ चुका था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया।

नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि अभिषेक उर्फ सोनू मांझी 26 वर्ष निवासी गांधीनगर वार्ड के द्वारा शहर के न्यू नरेन्द्र टाकिज के पास पिस्टल व माउजर रखकर उसे बिक्री करने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पा आ पहुँची। टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी को एक 9 एमएम पिस्टल, एक माउजर गन तथा जिंदा राउण्ड के साथ पकड़ा गया। आरोपी के ऊपर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया, एवं आरोपी को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट