बस्तर

वनभूमि अतिक्रमण रोकने ग्रामीणों ने पौधरोपण करने दिया प्रस्ताव, रेंजर क़ो ज्ञापन
13-May-2022 9:41 PM
वनभूमि अतिक्रमण रोकने ग्रामीणों ने पौधरोपण करने दिया प्रस्ताव, रेंजर क़ो ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 13 मई । कुछ दिन पहले हरियाली बचाओ अभियान के तहत ग्राम पंचायत मधोता के वन विकास समिति के द्वारा वनभूमि अवैध अतिक्रमण क़ो कब्जा मुक्त कर पौधे रोपने की मांग की थी। वन समिति के सदस्य ग्राम पंचायत प्रस्ताव लेकर रेंज ऑफिस पहुंचे, जहां पर वनपरिक्षेत्र अधिकारी कमलनारायण तिवारी क़ो फलदार व छायादार पौधरोपण के लिए ज्ञापन दिया गया।
 
उन्होंने ग्रामीणों क़ो आश्वासन देकर कहा कि जल्द ही कब्जे हटाकर सभी क्षेत्र में काजूपौधे रोपण किया जाएगा, वहीं समिति कीकुछ महिलाएं सदस्यों का कहना है कि हरियाली बचाने के साथ-साथ आय का भी कुछ साधन होना चाहिए, इसलिए उनकी मांग है कि काजू का ही पौधारोपण किया जाए। इसके अलावा वन क्षेत्रों में अवैध रूप से कब्जा किये जमीन एवं पत्थर को समिति द्वारा जब्त किया जाएगा एवं उसे ग्राम के हित कार्यों में लगाया जाएगा।

इस मौके पर डिप्टी रेंजर आर आर मौर्य, गिरोलिया,लक्ष्मीनाथ मांझी, भकचंद, प्रेमसागर ठाकुर, रूपनारायण, जयदेव यादव, हरीश ठाकुर, देवेंद्र पाण्डेय, बलदेव, धनमती, रैमतिनाग, नीलावती माँझी, तिलोचना, ललिता, भगवती, नीलावती, मालती, शान्ति, फूलमती, चंद्रिका, दसमी, डोमाय एवं बहुत संख्या में ग्रामवासी सम्मिलित रहे।


अन्य पोस्ट