बस्तर

बैंक कर्मी बता पैसा दुगने होने का झांसा दे युवक से ठगी
13-May-2022 9:37 PM
बैंक कर्मी बता पैसा दुगने होने का झांसा दे युवक से ठगी

  पश्चिम बंगाल की दो महिलाएं गिरफ्तार   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 मई।
नगरनार में रहने वाले युवक को महिला ने कम समय में पैसा दुगने होने के सपने दिखाते हुए उससे 1 लाख रुपये ठग लिए, जिसके बाद मामला थाने में पहुँचा, जहां पुलिस की एक टीम ने पश्चिम बंगाल से 2 महिलाओं को गिरफ्तार करके जगदलपुर लाई।

एएसपी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि नगरनार इलाके में रहने वाले किशोर पुजारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अज्ञात महिला ने पैसे दोगुने करने का झांसा देते हुए ठगी कर ली। इसके बाद आई.टी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नगरनार टीआई बुधराम नाग के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। मामले में मिले सुराग के आधार पर पुलिस की एक टीम को जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल भेजा गया, जहां पूजा मिश्रा एवं पुष्पा राय को पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर महिलाओं ने बताया कि खुद को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताकर  फिक्स डिपाजिट के नाम पर यूपीआई के जरिए कई किस्तों में करीब एक लाख की ठगी की गई। इसके बाद दोनों महिला आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड में गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट