बस्तर

रेप का आरोपी दवा दुकान मालिक गिरफ्तार
12-May-2022 10:10 PM
रेप का आरोपी दवा दुकान मालिक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  12 मई।
पुलिस ने रेप के आरोपी अधेड़ दवा दुकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 10 मई की शाम पीडि़त महिला ने थाना सिटी कोतवाली सुकमा में सुकमा निवासी एक मेडिकल स्टोर संचालक सुखदेव सिंह गुराया के विरूद्ध लम्बे समय से रेप करने की शिकायत दर्ज कराई।  पुलिस अधीक्षक सुकमा  सुनील शर्मा द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश जारी किये गये।  थाना सिटी कोतवाली सुकमा की सिविल ड्रेस में एक टीम तैयार कर आरोपी को पतासाजी करने शहर में जुट गई, शहर में सिविल में तैनात टीम ने आरोपी सुखदेव सिंह गुराया (51 वर्ष)  को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट