बस्तर

किराना दुकान से विदेशी शराब जब्त, संचालक गिरफ्तार
07-May-2022 4:42 PM
किराना दुकान से विदेशी शराब जब्त, संचालक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 मई।
किराना दुकान में अवैध तरीके से विदेशी शराब रखकर बेचने वाले एक व्यक्ति को आबकारी टीम ने गिरफ्तार किया। टीम ने आरोपी के कब्जे से 10 हजार 800 रुपए की शराब बरामद की।
 आबकारी विभाग को सूचना मिली कि सिवनी में किराना दुकान पर अवैध तरीके से मदिरा रखकर बेचा जा रहा है। जिस पर  जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मीकान्त गायकवाड़ के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर तत्काल मौके पर भेजा गया, जहां टीम ने सिवनी निवासी दयालुराम शार्दुल के किराना दुकान की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 180 एमएल क्षमता वाले 90 पउआ में भरा विदेशी मदिरा म.प्र. प्रांत में निर्मित व विक्रय हेतु बरामद किया गया। जिसकी बाजार कीमत 10800 रुपए आंकी गई। आरोपी के खिलाफ  छ.ग. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 36, 59(क) के तहत मामला पंजीबद्ध कर  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया

इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक शिवेन्द्र सिंह आबकारी उप निरीक्षक,  गणेश राम यादव मुख्य आरक्षक, देवेन्द्र पटेल, आरक्षक, दुर्गा प्रसाद, अशोक मण्डावी, शुगुराम कश्यप, देवेन्द्र ठाकुर, महिला नगर सैनिक संगीता कश्यप, शैलेश पाण्डे, हेमराज बघेल, अमित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
 


अन्य पोस्ट