बस्तर

बस से गाँजा तस्करी, यूपी का आरोपी गिरफ्तार
07-May-2022 4:39 PM
बस से गाँजा तस्करी, यूपी का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  7 मई।
नगरनार पुलिस ने यात्री बस के माध्यम से गाँजा की तस्करी करने वाले यूपी के एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। बताया जा रहा है कि आरोपी ओडिशा से गाँजा उत्तरप्रदेश ले जाने की फिराक में था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार हो गया।

नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि थाना नगरनार को मुखबिर से सूचना मिली कि किसी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से गांजा की तस्करी ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर से उत्तरप्रदेश की ओर किया जा रहा है। सूचना पर  थाना प्रभारी नगरनार बुधराम नाग के द्वारा टीम गठित कर भेजा गया। टीम के द्वारा छत्तीसगढ़-ओडिशा के सीमाक्षेत्र धनपुंजी में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान एक बस से एक संदिग्ध व्यक्ति मिला, जिससे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम राजवीर सिंह (32 वर्ष) निवासी उत्तर प्रदेश का होना बताया। जिनके बैग की तलाशी लेने पर जिसके पास 22 किलोग्राम गांजा मिला।

आरोपी राजवीर सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। आरोपी के कब्जे से 22 किलोग्राम गांजा,  1 मोबाईल एवं अन्य कागजात जब्त किया गया है। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 2,20,000/- रूपये आंकी गई है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट