बस्तर

पत्नी को करंट से तड़पता देख पति पहुँचा छुड़ाने, दोनों की मौत
07-May-2022 4:22 PM
पत्नी को करंट से तड़पता देख पति पहुँचा छुड़ाने, दोनों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  7 मई।
भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम मधोता के साधुपारा में रहने वाली एक महिला खेत में काम कर रहे पति को खाना देने के लिए जैसे ही पहुँची कि अचानक करंट की चपेट में आ गई, जिसके बाद पत्नी को तड़पता देख पति उसे बचाने के लिए आ गया, जहाँ दोनों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगते ही गाँव में मातम छा गया। वहीं गाँव में दोनों परिवारों में रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर आ पहुँची। वहीं साथ में फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही है।

एसडीओपी घनश्याम कामड़े ने बताया कि साधुपारा निवासी देवनाथ घर से एक किमी दूर अपने खेत में शनिवार की सुबह काम कर रहा था कि करीब 9 बजे  उसकी पत्नी मुठली खाना लेकर पहुँची ही थी कि खेत के पहले ही एक बिजली तार की चपेट में आ गई। करंट लगते ही महिला तड़पने लगी, जिसे खेत में काम कर रहे उसके पति देवनाथ ने देख उसे बचाने के लिए पहुँचा, जहां करंट लगने की वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना को आसपास के लोगों ने देखते हुए परिजनों को सूचना दी। पति-पत्नी की मौत की सूचना लगते ही गाँव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है, वही फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है।
 


अन्य पोस्ट