बस्तर

छात्रावास में छात्रा पर गिरा पेड़, मौत, जांच जारी
06-May-2022 9:40 PM
छात्रावास में छात्रा पर गिरा पेड़,  मौत, जांच जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 मई।
सुकमा जिले के प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में बीती रात एक छात्रा पर मुनगा पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है।

सहायक आयुक्त गणेश सोरी ने बताया कि प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास सुकमा क्रमांक 1 में कक्षा 6वीं से 10वीं तक करीब 50 छात्राएं रहती हंै, लेकिन हॉस्टल में 30 अप्रैल से छुट्टी होने के कारण सभी छात्राएं अपने घर चली गई थीं, लेकिन वहां काम करने वाली चपरासी की रिश्तेदार होने के कारण छिंदगढ़ निवासी ललिता नाग (15 वर्ष) जो कक्षा 9वीं में पास होने के कारण मंगलवार को ही छात्रावास आई थी, साथ ही उसकी एक अन्य सहेली भी आई थी।

गुरुवार की रात ललिता अपनी सहेली के साथ किचन में काम कर रही थी, अचानक आंधी-तूफान को देखने के बाद ललिता जैसे ही भागी, सहेली ने जाने से मना भी किया लेकिन ललिता भाग गई, जैसे ही किचन से बाहर आई, तूफान के चलते मुनगा पेड़ ललिता के ऊपर आ गिरा, जिसके बाद छात्रा की आवाज को सुनकर बाजू में रहने वाले शिक्षक अनिल मौके पर भाग कर आये और छात्रा को अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में उप निरीक्षक फागू राम लहरे ने बताया कि घटना रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट