बस्तर

सांसद- विधायक ने बांटी छात्राओं को साइकिल
24-Apr-2022 8:30 PM
सांसद- विधायक ने बांटी छात्राओं को साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 24 अप्रैल। विकासखण्ड बास्तानार में शनिवार को हाईस्कूल बास्तानार में सरस्वती सायकिल योजना के तहत 149 छात्राओं को साइकिल सांसद दीपक बैज एवं विधायक राजमन बेंजाम ने बांटी एवं समग्र समावेशी शिक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले दो छात्रों सोहन एवं बामन को व्हील चेयर का वितरण भी किया। साथ ही हितग्राही सोमडू को तहसीलदार के माध्यम से दस हजार का चेक सांसद व विधायक ने दिया।

कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत की, तत्पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय ध्रुव द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में सीईओ आर के कर तहसीलदार कैलास पोयाम बीआरसी रमझम कच्छ, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी चेतन मुचाकि के साथ समस्त सीएसी, समस्त प्राचार्य, व जनप्रतिनिधियों में जनपद सदस्य, सांसद प्रतिनिधि दिनेश सेठिया, सुंदर सोढ़ी, व विभिन्न पंचायत से आए सरपंच कनकलता व अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम सीएसी राजेश देशमुख, कमलेश रामटेके, प्रवीण सिंह, उस्मान खान, रामधीन कुरूद, शिवनाथ कच्छ, अन्नू नाग, प्राचार्य ममता नेताम कलावति कश्यप, केरराम आदि के सहयोग से हुआ।


अन्य पोस्ट