बस्तर

हड़ताली स्वा. कर्मियों ने गाड़ी में कराई सुरक्षित डिलीवरी
12-Apr-2022 3:09 PM
हड़ताली स्वा. कर्मियों ने गाड़ी में कराई सुरक्षित डिलीवरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 अप्रैल।
सोमवार से प्रदेश स्वास्थ्य कर्मी संघ के आव्हान पर जिले के स्वास्थ्य कर्मी भी तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर चले गये। तेरह अपै्रल तक जिले के सभी स्तर के स्वास्थ्यकर्मी अपनी मांगों को लेकर सामूहिक रूप से अवकाश पर रहेंगे, जिससे सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था चरमरा गयी है।

आज छ .ग. प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश रहते हुए भी आज मेकॉज इकाई अध्यक्ष रीता नायक -स्टॉफ नर्स स्टोर इंचार्ज -सलाखा मैडम, वार्ड आया- हेमलता साहू, ममता साहू ने एक मरीज की जान बचाई।
मरीज  लखमी कश्यप (25)केसारपुर पटेलपारा बस्तर से  डिलीवरी के लिए 102 नहीं मिलने पर निजी गाड़ी  से मेडिकल कॉलेज डिमरापाल शहीद महेंद्र कर्मा अस्पताल लाया गया, यहाँ मेकॉज इकाई अध्यक्ष स्टॉफ नर्स,स्टॉफ के सहयोग के द्वारा गाड़ी के अंदर मरीज की स्थिति को देखते हुए अपने साथ स्टॉफ की सहयोग लेते हुए सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी कराई गयी। जिसमें लखमी कश्यप ने बच्ची को जन्म दिया। उसके पश्चात माँ बेटी को सुरक्षित डिलीवरी वार्ड में शिफ्ट करवाया गया। इस तरह मेकॉज के स्टॉफ सामूहिक अवकाश में रहते हुए भी मानवता का परिचय देते मातृ शक्ति का पालन किया।
 


अन्य पोस्ट