बस्तर
युवोदय मंडई में ग्रामीणों ने उठाया खेलों का आनंद
09-Apr-2022 10:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ऋणपुस्तिका का किया वितरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 अप्रैल। जगदलपुर विकासखंड के अंदरूनी क्षेत्र ग्राम पंचायत नेतानार मे आज युवोदय मड़ई व विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शामिल ग्रामीणों ने विभिन्न खेलों का आनंद उठाया।
विशेष शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या का त्वरित निराकरण किया गया। राजस्व, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं तथा समस्याओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, अनुविभागीय दंडाधिकारी दिनेश नाग सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने ग्रामीणों के उत्साह को दुगुना कर दिया। कार्यक्रम में 26 एफआरए ऋणपुस्तिका का भी वितरण किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


