बस्तर
गुम बाइक को खोजकर मालिक को सौंपा
08-Jan-2022 9:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 8 जनवरी। कोतवाली पुलिस द्वारा गुम हुये मोटर सायकल को ढूंढकर प्रार्थी को सुपुर्द किया। मोटर सायकल मिलने पर प्रार्थी ने समस्त थाना स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया। पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी अरविंद यादव हाउसिंग बोर्ड सनसिटी लालबाग ने आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि 7 जनवरी को मोटरसाइकिल को घर के आँगन में रखकर सो गया था, सुबह उठकर देखा कि मोटर सायकल घर पर खड़ा नहीं था। सूचना पर प्रार्थी से आवेदन प्राप्त कर, तत्काल मौके पर जाकर उक्त मोटर सायकल का पता तलाश किया गया। पुलिस टीम के द्वारा तुरंत सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता तलाश कर, खोजबीन के दौरान केंद्रीय विद्यालय के पास लावारिस हालात मे मोटर सायकल खड़ा मिला। जिसे थाना लाकर प्रार्थी को तलब कर, तस्दीकी पश्चात उक्त मोटर सायकल को सुपुर्दनामा पर दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


