बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 अक्टूबर। शुक्रवार को विकासखण्ड बास्तानार में ब्लॉक स्तरीय शिक्षा विभाग की बैठक रखी गई, जिसमें जिला कार्यालय से दिए हुए निर्देश अनुसार, सीख कार्यक्रम हेतु सीख मित्रों का चयन किया जाना है, जिसमें गांव के ही शिक्षित युवा व जागरूक गृहणी जो शाला उपरांत 4 बजे के बाद गांव में ही पारा कस्बों में प्राथमिक शाला के बच्चों को कम से कम 1 घण्टे अध्ययापन करवाएंगे।
सीख कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शाला के पश्चात बच्चों को अध्ययन अध्यापन से जोडऩा है, एवं मुख्यत: ग्रामीण स्तर समुदाय को भी शिक्षा से जोड़े रहना है, जागरूक करना है, क्योंकि कोरोना काल में विद्यार्थियों का बहुत नुकसान हुआ है। बैठक में पुन: थल सेना भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी आयु 17 वर्ष से 21 वर्ष तक हो, ऐसे बेरोजगार युवक जो 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण हो इसकी भी समीक्षा की गई एवं 10 नवंबर तक प्रत्येक संकुलों को कम से कम 50-50 युवाओं के आवेदन व उनके आवश्यक दस्तावेजों समय सीमा में बीईओ कार्यालय में जमा करने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय धु्रव द्वारा पुन: निर्देशित भी किया गया।
ज्ञात हो कि बस्तर के लिए ये विशेष भर्ती अभियान है, जो मार्च में होनी है, सेना भर्ती हेतु ब्लॉक नोडल अधिकारी बीआरसी रमझम कच्छ एवं सहायक नोडल सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी चेतन राम मुचाकि को बनाया गया एवं अलग-अलग पंचायतों में समस्त प्राचार्यों को भी जिम्मेदारी दी गई एवं सीएसी कमलेश रामटेके को विकासखण्ड बास्तानार हेतु मीडिया प्रभारी अधिकारियों द्वारा बनाया गया एवं इनके सहयोग के लिए राजेश देशमुख एव रामधीन कुरूद को निर्देशित किया गया। ये ब्लॉक में समस्त शाला शैक्षिक गुणवत्ता गतिविधि को कवरेज व प्रचार प्रसार मीडिया के माध्यम से करेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से बीआरसी, एबीओ प्राचार्य व समस्त सीएसी उपस्थित हुए।