बस्तर

संसदीय सचिव ने खिलाडिय़ों का बढ़ाया हौसला
30-Sep-2021 5:00 PM
संसदीय सचिव ने खिलाडिय़ों  का बढ़ाया हौसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 30 सितम्बर।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने शहर के शहीद पार्क और इंदिरा स्टेडियम में भ्रमण कर सुबह सैर पर निकले वरिष्ठ नागरिकों एवं युवाओं सहित खेल प्रेमियों से मुलाकात की एवं उनके परेशानियों को जाना तथा उसे दूर करने के लिए आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया।

इस अवसर पर रेखचंद जैन ने उपस्थित लोगों को बताया कि शहीद पार्क में ओपन जिम की स्थापना के लिए राशि आबंटित कर दी गई है और ओपन जिम बहुत जल्द स्थापित कर दिया जाएगा। इसके अलावा इंदिरा स्टेडियम में खेल मैदान में क्रिकेट खिलाडिय़ों और फुटबॉल खिलाडिय़ों से मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन किया।

इंदिरा स्टेडियम में सेना भर्ती रैली के लिए तैयारी कर रहे युवक युवतियों से मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सेना में भर्ती देश सेवा का सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। युवा देश सेवा के लिए अधिक से अधिक सेना में जाएं उन्होंने तैयारी कर रहे युवक युवतियों को भर्ती के लिए शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट