बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 सितंबर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में लंबे समय से अधीक्षक के पद पर पदस्थ डॉ. आजाद की जगह डॉ. सिन्हा को अधीक्षक बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा 25 सितंबर को एक पत्र जारी किया गया, जिसमें डॉ. टिंकू सिन्हा प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष कम्यूनिटी मेडिसीन विभाग, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, जगदलपुर को उनके वर्तमान शैक्षणिक कार्य एवं कर्तव्यों के साथ-साथ तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध महारानी चिकित्सालय, जगदलपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने की बात कही गई। इसके अलावा डॉ. टीकू सिन्हा के कार्यभार ग्रहण करने के दिन से डॉ. के एल. आजाद, सह प्राध्यापक पैथालॉजी विभाग अपने संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध महारानी चिकित्सालय जगदलपुर के अतिरिक्त प्रभार से कार्यमुक्त होंगे।