बस्तर
लंबित वेतन के भुगतान को ले पूर्व विधायक मिले एडिशनल कलेक्टर से
23-Sep-2021 5:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 सितम्बर। पूर्व विधायक लच्छु राम कश्यप लोहंडीगुड़ा एवं दरभा विकासखंड के कर्मचारी/भृत्यों के लंबित वेतन के भुगतान को लेकर एडिशनल कलेक्टर अरविंद एक्का से मिले।
लोहंडीगुड़ा एवं दरभा विकासखंड के कर्मचारी/भृत्यों का कहना है कि उनका वेतन 22 से 24 माह से लंबित है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से कई बार मुलाकात की गई, उनके द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिला, जिसके कारण बहुत सारी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व विधायक लच्छु राम कश्यप ने कहा कि उक्त दशा को दृष्टिगत करते हुए लंबित वेतन का भुगतान करवाने एडिशनल कलेक्टर अरविंद एक्का से इन सब बातों को लेकर अवगत कराया। जल्द से जल्द भुगतान हो, इस विषय पर अधिकारी से बात की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे