बस्तर

रिफाइंड तेल की चोरी, नाबालिग समेत 2 पकड़ाए
02-Aug-2021 9:01 PM
  रिफाइंड तेल की चोरी, नाबालिग समेत 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 2 अगस्त। जामा मस्जिद के सामने सोमवार की दोपहर 2 युवकों ने हाथ ढेले में ले जा रहे रिफाइंड तेल के एक बॉक्स को उठाकर भाग निकले, जिसके बाद कुछ लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही आरोपियों को पकड़ लिया, पकड़े गए आरोपी में एक नाबालिगभी शामिल है।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि धर्मेश सिंग लालबाग हाउसिंग बोर्ड ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रविवार को जामा मस्जिद के सामने रोड पर स्कूटी सवार दो व्यक्ति ने ठेला से एक कार्टुन जिसमें 16 पैकेट फार्चुन रिफाइंड तेल कीमती 2680/-रूपये को चोरी कर ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379,34 भादवि दर्ज कर जांच में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर, आसपास के लोगों से पूछताछ कर, घटनास्थल आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों के माध्यम से संदेहियों का पहचान कर चोरों का पता तलाश किया गया। पता तलाश कर संदेही संजु झाली (27) नयामुण्डा तिरंगा चौक जगदलपुर एवं नाबालिग से पूछताछ करने पर ठेला से एक कार्टुन जिसमें 16 पैकेट फार्चुन रिफाइंड तेल, कीमती 2680/-रूपये को घटनास्थल से चोरी करने की बात बताई । पुलिस ने आरोपी एवं अपचारी बालक के कब्जे से एक कार्टुन जिसमें 16 पैकेट फार्चुन रिफाइंड तेल, कीमती 2680/-रूपये को जब्त किया गया। आरोपी एवं अपचारी बालक के विरूद्ध अपराध करने पर गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट