बस्तर
पत्रकारों से दुव्र्यवहार निंदनीय-रुपसिंह
01-Aug-2021 8:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 1 अगस्त। दंतेवाड़ा में रायपुर से प्रकाशित एक दैनिक अखबार के कार्यालय का घेराव करने व संबंधित समाचार पत्र के पत्रकारों के साथ दुव्र्यवहार की घटना की भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी ने निंदा की है।
श्री मंडावी ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ ऐसी घटनायें चिंतनीय है और प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के ढाई साल के शासन में पत्रकारों पर हमले की घटनायें लगातार बढ़ी हैं, जो दुर्भाग्यजनक है। श्री मंडावी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस शर्मनाक घटना को संज्ञान लेते हुए अविलंब जाँच होनी चाहिये व दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई होनी चाहिये।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे