बलरामपुर
वन-पुलिस टीम ने हटाया बेजा कब्जा
19-May-2021 9:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजपुर, 19 मई। बलरामपुर जिले के वन परिक्षेत्र राजपुर अंतर्गत सर्किल बासेन में गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा 1 माह से कब्जा करने की नीयत से झाला झोपड़ी बनाकर रह रहा था। पुलिस बल पस्ता और राजपुर परिक्षेत्र के संयुक्त स्टाफ द्वारा कब्जा को हटाया गया। जानकारी के मुताबिक मो. शमीम अंसारी द्वारा बासेन सर्किल के कक्ष क्रमांक 2805 में अतिक्रमण कर कब्जा किया था। राजपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी को सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद राजपुर वनपरिक्षेत्र टीम और पस्ता पुलिस टीम के द्वारा बेजा कब्जा को हटाया गया। कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय तिवारी, वन पाल मनोज जायसवाल, शशिका लकड़ा, वनरक्षक मालती माझी, राजेश खलखो, परमिट तिर्की, कुंदन,एवं पस्ता पुलिस बल व वन विभाग की संयुक्त बल द्वारा अतिक्रमण हटाया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे