बलरामपुर

सरगुजा ओलंपिक: राजपुर और वाड्रफनगर में विकासखंड स्तरीय खेल स्पर्धा शुरु
30-Jan-2026 10:53 PM
सरगुजा ओलंपिक: राजपुर और वाड्रफनगर में विकासखंड स्तरीय खेल स्पर्धा शुरु

राजपुर, 30 जनवरी। सरगुजा ओलंपिक के अंतर्गत बलरामपुर जिले के विकासखण्ड राजपुर एवं वाड्रफनगर में विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर राजपुर में सामरी विधायक  उद्धेश्वरी पैंकरा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। खेल ओलंपिक के प्रथम दिवस एथलेटिक्स, खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न ग्रामों से आए पंजीकृत खिलाडिय़ों ने उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना के साथ भाग लिया। एथलेटिक्स स्पर्धाओं में खिलाडिय़ों ने अपनी गति एवं क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया, वहीं खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिताओं में टीम वर्क और सामूहिक समन्वय देखने को मिला।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों को आपसी भाईचारे, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ खेलने का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों का चयन आगामी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा, जिससे ग्रामीण अंचलों के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा निखारने और आगे बढऩे का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री संजय सिंह, मंडल अध्यक्ष जगवंशी यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह, मंडल महामंत्री बबलू यादव, संतोष तिवारी, सहदेव लकड़ा, मनोज बंसल, शंकर गोयल, राजेश यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय दुबे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट