बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,30 जनवरी। बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सतीसेमर गांव के समीप सेंदुर नदी में रेत के नीचे दबा एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। गुरुवार शाम ग्रामीणों द्वारा शव देखे जाने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू की। प्रारंभिक परिस्थितियों को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि शव को रेत में दबाकर छिपाया गया था, जिससे हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया गया है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा गुरुवार शाम सूचना दी गई थी। घटना पर मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है।


