बलरामपुर

राहुल की सदस्यता रद्द करने पर एनएसयूआई ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
25-Mar-2023 7:39 PM
राहुल की सदस्यता रद्द करने पर एनएसयूआई ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

रामानुजगंज, 25 मार्च। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोस सदस्यता रद्द होने को लेकर आक्रोशित एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक प्रतीक सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला देर शाम फूंका गया।

प्रतीक सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर विपक्ष का दमन हो रहा है, वह बहुत ही दुर्भाग्यजनक है। जिस जिस प्रदेश में गैर भाजपा सरकार है, वहां के नेताओं को टारगेट कर कार्रवाई की जा रही है। विपक्ष के आवाज को दबाने के लिए विपक्ष के सबसे बड़े चेहरे राहुल गांधी के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिस प्रकार से राहुल गांधी के विरुद्ध कार्यवाही हुई उससे पूरे देश में आक्रोश है। बेरोजगारी महंगाई सहित अडानी के मुद्दे पर ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार से कार्रवाई हो रही है। इसका हम सभी पुरजोर विरोध करते हैं और करते रहेंगे।

 प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के  साथ झूमाझटकी की गई जिसके विरोध में प्रतीक सिंह सडक़ पर बैठ कर विरोध करने के उपरांत साथियों के साथ पीएम का पुतला फूंका। 

इस दौरान आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष नीरज गुप्ता , दीपक कश्यप, जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई तौकीर रजा, दीपक कश्यप, मिठू सोनी , शुभम दास , प्रकाश , आशीष कुशवाहा, हरवंश यादव , शशांक अग्रवाल, बंटी कश्यप, अप्पू सिंह, गौतम गुप्ता, हर्ष कश्यप, अंश अग्रवाल, बी. डी. शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट