बलरामपुर

सिकल सेल बीमारी की जांच, दी दवाई
24-Mar-2023 8:29 PM
सिकल सेल बीमारी की जांच, दी दवाई

बलरामपुर, 24 मार्च। सिकल सेल बीमारी का कस्तूरबा आवासीय विद्यालय वाड्रफनगर से आई छात्राओं की जिला चिकित्सालय बलरामपुर में जांचकर दवा दी गई।                

प्राप्त जानकारी अनुसार सिकल सेल की छात्राओं को चिरायु योजना के तहत जांचकर दवा दी गई, जिसमें वाड्रफनगर के कस्तूरबा विद्यालय एवं कन्या विद्यालय के छात्रायें शामिल थीं। 

इलेक्ट्रोफॉरेसिस मशीन  के माध्यम से उन छात्राओं का जांच किया गया उसके पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी बसंत सिंह ने सभी छात्राओं को यह सलाह दी कि आप सही समय पर भोजन करें ताकि सिकल सेल की बीमारी से बचा जा सके, साथ ही उन्हें दवा देकर सिकलसेल से बचने के लिए सभी छात्राओं को और भी उचित सलाह दी।


अन्य पोस्ट