बलरामपुर

2011-12 में हुए बांध निर्माण के मुआवजा की मांग
23-Mar-2023 7:52 PM
2011-12 में हुए बांध निर्माण के मुआवजा की मांग

कलेक्टर के नाम एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

रामानुजगंज, 23 मार्च। जनपद पंचायत रामचंद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत विमलापुर के किसानों ने जल संसाधन विभाग कार्यालय में पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने 2011-12 में हुए बांध निर्माण के मुआवजा की मांग की है।          

ग्राम पंचायत विमलापुर के किसान मुआवजा मांगने के लिए कलेक्टर के नाम जल संसाधन एसडीओ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि सन 2011-12 में जल संसाधन विभाग के द्वारा गोरयाडोल सराईपाली नाला में बांध का कार्य पूर्ण किया गया था जिसका मुआवजा आज तक कृषकों को नहीं वितरण किया गया है जिससे कृषकों में शासन के प्रति असंतोष पैदा हो रहा है।  कृषकों के द्वारा कई बार लिखित व मौखिक रूप से शिविर या सम्मेलन में अपनी बात रखी है परंतु आज तक शासन के द्वारा सिर्फ आज-कल करते हुए सिफऱ् आश्वासन ही दिया है। मुआवजा किसानों को नहीं मिल पाया है। 

किसानों ने कलेक्टर के नाम जल संसाधन एसडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए बांध के डूब क्षेत्र में आये अपनी अपनी जमीन की मुआवजा मांगते हुए राशि तत्काल वितरण करवाये जाने की मांग की है। अन्यथा मांग पत्र पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण किसको को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ेगा और उन्हें जीविकोपार्जन करने की समस्या उत्पन्न हो जाएगी जिससे शासन के प्रति कृषकों में असंतोष उत्पन्न हो सकती है।


अन्य पोस्ट