बलरामपुर

हड़ताली आंबा कार्यकर्ताओं को मिला पूर्व मंत्री रामविचार नेताम का समर्थन
20-Feb-2023 9:01 PM
हड़ताली आंबा कार्यकर्ताओं को मिला  पूर्व मंत्री रामविचार नेताम का समर्थन

कहा भाजपा सरकार बनने पर समस्त मांगों को किया जाएगा पूरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 20 फरवरी।
छ: सूत्रीय मांगों को लेकर 29 दिनों से धरना पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका के धरना स्थल पर पूर्व मंत्री रामविचार नेताम पहुंचकर अपना समर्थन देते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनने आपकी समस्त मांगों को पूरा किया जाएगा।

गौरतलब है कि प्रदेशभर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका विगत 29 दिनों से छह सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठी हैं, जिससे प्रदेश भर के आंगनबाड़ी केंद्र बंद पड़े हुए हैं और प्रदेश भर के लाखों बच्चे एवं महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा मिलने वाली सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। बलरामपुर जिला में भी जिलेभर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका 29 दिनों से बलरामपुर सप्ताहिक बाजार परिसर में अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। 

धरने पर बैठे एक माह का समय बीतने के बाद भी हड़ताल खत्म करने के दिशा में सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जाने से धरने पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका में काफी आक्रोश है। मांग पूरी नहीं होते तक हड़ताल जारी रखने के जिद पर अड़े हुए हैं।

सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रामविचार नेताम धरना स्थल पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की सभी मांगों को अपना समर्थन दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों के अनुरूप तत्काल आपकी मांगों को पूरा किया जाना चाहिए था। कांग्रेस पार्टी चुनाव के पूर्व लोक लुभावने वादा करके प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी सहित सभी वर्ग के लोगों को छलने का काम किया है।

 उन्होंने कहा कि यदि सरकार आपके मांग को पूरा करती है तो ठीक है और यदि पूरा नहीं करती है तो आप सभी सरकार को ईंट से ईंट बजाने को तैयार रहें और विधानसभा में झूठे वादों के भरोसे सत्ता में आने वाली भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार रहे। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी, आपकी समस्त उचित मांगों पर विचार करते हुए पूरा किया जाएगा।

 पूर्व मंत्री नेताम की बातों पर हड़ताली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सहमति जताते हुए कहा कि हम हम भारत की नारी हैं आग लगाना भी जानते हैं और आग बुझाना भी। उन्होंने कहा कि 2018 में हम लोगों ने अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था, तब हमारे धरना स्थल पर वर्तमान में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने धरना स्थल पर पहुंचकर हमारी मांगों को समर्थन करते हुए कांग्रेस की सरकार बनने पर तत्काल पूरा करने का वादा किया था। इसे अपने घोषणा पत्र में भी शामिल किया था जिसके उपरांत हम लोगों ने भरोसा जताते हुए पार्टी को अपना समर्थन दिया था जिसके बदौलत दो तिहाई बहुमत से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी परंतु सरकार बनने के बाद 4 साल से अधिक समय बीतने के बाद भी आज तक हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया,जिससे हम सभी काफी आहत हैं और लगातार एक महीने से धरने पर बैठे हुए हैं। प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार हमारी मांगों को सुनने को तैयार नहीं है। यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है ऐसी सरकार को हम सभी उखाड़ फेंकने को तैयार है।

 इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंह देव भाजपा जिला महामंत्री दीनानाथ यादव जनपद उपाध्यक्ष भानु प्रकाश दीक्षित दिलीप सोनी श्रवण यादव राजकुमार यादव अनुज यादव अशर्फी यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट