बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,19 फरवरी। बलरामपुर एसपी ने बढ़ते साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए सीधे गूगल को चिट्ठी लिखी है, साथ ही लोगों से ऑनलाइन फ्रॉड के झांसे में नहीं आने का आग्रह किया है।
एसपी मोहित गर्ग की पदस्थापना के बाद पुलिस साइबर क्राइम ऑनलाइन ठगी व चिटफंड के फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए मुहिम चला रही है, जिससे तहत पुलिस की कई टीमों ने देश के कोने कोने में छिपे ठगों को ढूंढ निकालने में कामयाबी हासिल की है।
आधुनिकता के इस दौर में भागदौड़ उसमें से लबरेज दिनचर्या में ऑनलाइन शॉपिंग लोगों की दिनचर्या में शुमार है और ठीक वहीं से शातिर साइबर ठगों का जाल शुरू होता है। लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं, ऐसे में बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग ने ऑनलाइन ठगी के बढ़ते ग्राफ पर नकेल कसने एक तरीका इजात किया है। उन्होंने गूगल को चिट्ठी लिखी है।
एसपी का मानना है कि वर्तमान समय में प्रचलित विभिन्न वेबसाइटों के कांटेक्ट नंबर ठगी के होते हैं इस पर संपर्क करते ही लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. उन्होंने गूगल को भेजे अपने संदेश में आग्रह किया है कि गूगल ऐसे वेबसाइटों की पहचान कर उन्हें प्रतिबंधित करें, जिससे ठगे जाने का अंदेशा खत्म हो।
एसपी मोहित गर्ग ने कहा कि जिले में हालिया दिनों में पांच ऐसे मामले सामने आए थे, जिससे ऑनलाइन वेबसाइट के कस्टमर केयर के इस नंबरों पर छेड़छाड़ कर लोगों से ठगा गया। एसपी गर्ग आम जनों से अपील भी करते हैं कि वेबसाइट के कस्टमर केयर नंबरों पर छेड़छाड़ कर लोगों को ठगा गया। एसपी गर्ग आम जनों से अपील भी करते हैं कि वेबसाइट के कस्टमर केयर नंबर ऊपर भरोसा करते हुए ठगों के झांसे में न आए।
बहरहाल एसपी की मुहिम से यह माना जाता है कि गूगल की मदद से कुछ हद तक ऑनलाइन ठगी से लोगों को बचाया जा सकता है। इसके साथ ही एसपी के आग्रह पर गूगल यदि पुलिस से मांगी गई डाटा अगर शेयर कर दें, तब ऐसे ठगों सलाखों के पीछे होंगे, साइबर क्राइम के क्राइम रेट में भी कमी आएगी।


