बलरामपुर
लखनपुर,19 फरवरी। महाशिवरात्रि के पर्व में श्रद्धालुओं द्वारा शिव मंदिर में जल अभिषेक किया गया, वहीं लखनपुर में शिवजी की बारात भी निकाली गई। जिसमें श्रद्धालु माताएं बहने एवं बराती बन कर बरात में शामिल हुए। ढोल नगाड़े एवं गाजा बाजा एवं आतिशबाजी के साथ नाचते गाते पूरे नगर में शोभायात्रा निकाली गई।
महाशिवरात्रि पर शनिवार को श्रद्धालुओं द्वारा लखनपुर के प्राचीन स्वयंभू शिव मंदिर में जलाभिषेक करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, जिसमें कतारबद्ध तरीके से लोग देवों के देव महादेव की शिवलिंग पर जल अभिषेक कर बोल बम का जयघोष किया गया।
ग्रामीण अंचल के भी श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे थे, वहीं देवगढ़ धाम में भी सरगुजा संभाग के आसपास पूरे क्षेत्र के श्रद्धालु शिव की पूजा-अर्चना करने काफी भीड़ एकत्रित हुई थी।
यहां देवगढ़ धाम में मेला भी परंपरा अनुसार लगाया जाता रहा है जिससे काफी लोग शामिल होते हैं। यह मेला पूर्व में 3 दिनों का लगाया जाता था, परंतु अभी देवगढ़ धाम में इसे बढ़ाकर 3 दिन से 5 दिन बढ़ा दी गई है, वहीं महेशपुर में भी श्रद्धालु जल अभिषेक करने काफी संख्या में पहुंचे थे। पूरे दिन देवों के देव महादेव के शिवलिंग पर जल अभिषेक किया गया।
दोपहर लगभग 4 बजे लखनपुर के प्राचीन स्वयंभू शिव मंदिर से भोलेनाथ की बारात निकाली गई जिसमें काफी संख्या में माताएं बहने श्रद्धालु एवं पुरुष श्रद्धालु भी शामिल हुए, जिसमें सत्यनारायण तिवारी राजेश अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल सुजीत अग्रवाल दिनेश साहू सुरेश साहू प्रदीप गुप्ता यतेंद्र पांडे कृष्ण कुमार गुप्ता बसंत गुप्ता सुभाष अग्रवाल दिनेश बारी गोविंद अग्रवाल नवनीत गुप्ता शक्ति पांडे अनुराग पांडे विजय पांडे अमित बारी, अभय सिंह राठौर मनोज अग्रवाल मनोज गुप्ता आदि श्रद्धालु गण बारात मैं शामिल होकर बरात पूरे नगर में निकाली गई।
जिसमें नगर के समस्त वार्डों में निकलते हुए बारात बाजार पारा मैं स्थित भवानी मंदिर में शिवजी की और मां पार्वती की दोनों की विवाह कराई गई उसके पश्चात ढोल नगाड़े एवं रंग-बिरंगे आकर्षित आतिशबाजी यों के साथ बारात निकाली गई अंतत: प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में भव्य शोभायात्रा के उपरांत आरती एवं भजन के साथ समापन किया गया एवं प्रसाद वितरण की गई।


