बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 12 फरवरी। नगर के आमंत्रण धर्मशाला में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान युवक ने चोरी की वहीं शनिवार की सुबह बस से बैग लेकर भागने के फिराक में था तो उसे बारातियोंं ने पकडक़र पुलिस के हवाले किया जिसके विरुद्घ मामला पंजीबद्ध कर आज न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
आरोपी युवक के निशानदेही पर दो अन्य उसके सहयोगियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है जिस की पतासाजी पुलिस कर रही है।
नगर के वार्ड क्रमांक 3 निवासी शिवा उर्फ शिवम कश्यप पिता संतोष कश्यप उम्र 19 वर्ष के द्वारा नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई संजय केसरी के पुत्र जस्सू केसरी के शादी के दौरान वेटर का ड्रेस व जूता पहनकर बरात में घुस गया वह उसने मोबाइल, ईयरफोन चोरी किया था वहीं दूसरे दिन कन्या पक्ष के लोग बस से वापस जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान वह बस में चढक़र बैग लेकर भागने की फिराक में था परंतु ड्राइवर एवं खलासी के पूछताछ करने के बाद वह खिडक़ी से निकल कर भाग रहा था। इस दौरानसुबह बस से बैग लेकर भागने के फिराक में था तो उसे बारातियों ने पकड़ लिया व पुलिस के हवाले किया गया था। इस संबंध में विवेचना अधिकारी अनिल पटेल ने बताया कि युवक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है वहीं उसके दो अन्य सहयोगियों के विरुद्ध भी मामला पंजीबद्ध है जिसकी पतासाजी की रही है जल्द उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। आरोपी युवक के पास से वेटर ड्रेस, जूता, ईयर फोन एवं 2000 नगद बरामद किए गए।


