बलरामपुर

धर्मांतरण के खिलाफ सर्व हिन्दू समाज का धरना
09-Feb-2023 7:51 PM
 धर्मांतरण के खिलाफ सर्व हिन्दू समाज का धरना

बलरामपुर, 9 फरवरी। सर्व हिन्दू समाज का धर्मांतरण के विरुद्ध शंखनाद बलरामपुर जिला में किया गया। जिसमें भाजपाइयों ने कहा कि धर्मांतरण के विरुद्ध आवाज उठाने वाले आदिवासियों की आवाज दबाने के सारे प्रयास नाकाम होंगे, अब अपनी संस्कृति और आस्था की रक्षा करने के लिए आदिवासी किसी कानून और जेल से डरने वाले नहीं हैं।

हिन्दुओं पर हुए अत्याचार के विरुद्ध विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस अवसर पर सच्चिदानंद उपासने, उद्धेश्वरी पैकरा, ओम प्रकाश जयसवाल, संजय सिंह, दीनानाथ यादव,  आनंद जायशवाल , जयप्रकाश गुप्ता,  राजेश यादव , अजित सिंह , अश्विनी गुप्ता , गौतम सिंह  अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, लल्लन कुशवाहा , विगन प्रसाद सिंह ,  मेहीलाल आयाम जनजाति सुरक्षा मंच जिला संयोजक, विनय पैकरा दिवाकर मुखर्जी,भानुप्रताप दीक्षित मौजूद थे।


अन्य पोस्ट