बलरामपुर

संभागायुक्त ने किया तहसील-एसडीएम दफ्तर का निरीक्षण
08-Feb-2023 7:42 PM
संभागायुक्त ने किया तहसील-एसडीएम दफ्तर का निरीक्षण

राजपुर, 8 फरवरी। सरगुजा आयुक्त डॉ. संजय कुमार अलंग आज एक दिवसीय प्रवास पर राजपुर पहुंचे, जहाँ इन्होंने राजपुर तहसील कार्यालय व एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही सभी विभाग के अधिकारियों की राजपुर जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक ली, जहां संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए।

सरगुजा आयुक्त संजय कुमार अलंग बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर राजपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सर्वप्रथम एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। तत्पश्चात सरगुजा आयुक्त डॉ मलंग जनपद सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली।

मीडिया से चर्चा करते हुए सरगुजा आयुक्त ने बताया कि सामान्य प्रशासन और राजस्व प्रशासन में हितग्राही मूलक कार्य होने के कारण कार्यों के सुदृढ़ीकरण की प्रक्रिया के तहत वार्षिक निरीक्षण रोस्टर एक सामान्य प्रावधान है। प्रशासनिक कार्यों में सुधार को दृष्टिगत रखते हुए कार्यों के सुधार हेतु निरीक्षण किए जाते हैं जहाँ पर अच्छी चीज पाई जाती है तो रिप्लीकेट करते हैं और जहाँ कमियाँ पाई जाती हैं तो उसमें सुधार की गुंजाइश देखते हैं उसी के तहत आज यह निरीक्षण किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट