बलरामपुर

तालाब गहरीकरण में अनियमितता का आरोप, उपसरपंच ने की जांच की मांग
08-Feb-2023 7:36 PM
तालाब गहरीकरण में अनियमितता का आरोप,  उपसरपंच ने की जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 8 फरवरी। जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत उचरुवा के उपसरपंच संजीव सिंह ने ग्राम पंचायत में 15वें वित्त आयोग से बने तालाब गहरीकरण में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराए जाने की मांग की है। 
 
उचरुवा के उपसरपंच संजीव सिंह ने आरोप लगाते बताया कि पंचायत के अंतर्गत पुरानी पारा में  2021-22 में 15वें वित्त आयोग से तालाब गहरीकरण का कार्य डेढ़ लाख रुपए लागत से कराया गया, जिसके लिए डेढ़ लाख रुपए निकाले जाने की योजना भी है।

श्री सिंह ने कहा कि तालाब के गहरीकरण में मुश्किल से 14 घंटे जेसीबी चला है। जिसमें अधिक से अधिक 20 हजार लगा है, परंतु सरपंच सचिव मिलीभगत कर डेढ़ लाख रुपए राशि निकाल गई।

ज्ञात हो कि 15वां वित्त आयोग में कई पंचायतों से जनपद पंचायत के अंतर्गत अन्य ग्राम पंचायतों में भी अनियमितता की शिकायत आई है यदि इसकी बारीकी से जांच होगी तो कई परतें खुलेगी।


अन्य पोस्ट