बलरामपुर
रामानुजगंज, 7 फरवरी। शासकीय लरंगसाय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव खेलकूद साहित्यिक, सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ जनभागीदारी के समिति के अध्यक्ष अशोक जयसवाल, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रोज लिली बड़ा, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास दुबे, जनभागीदारी समिति के सदस्य विकास केसरी के द्वारा फीता काटकर किया गया।
6 दिनों तक चलने वाले वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेलकूद साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित होंगी, वहीं 12 फरवरी को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अशोक जयसवाल ने कहा कि महाविद्यालय उत्तरोत्तर विकास की ओर बढ़ रहा है लगातार छात्र-छात्राओं को बेहतर से बेहतर शिक्षा मिले एवं संसाधन मिले इसके लिए प्रयास हो रहे हैं।
किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास दुबे ने वार्षिकउत्सव में कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। श्री दुबे ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ महाविद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियां समय-समय पर आयोजित होती रहनी चाहिए, ताकि छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो। जनभागीदारी समिति के सदस्य विकास केसरी ने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखरती है।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी रमेश कुमार खेरवार, सनी कुमार धारी, श्याम बिहारी यादव, प्रिया, आदित्य कुमार दास पवन कुमार सिंह कपिल साहू वेद कुमार पैकरा, वेदराम गायकवाड,नरेश कुमार, अनुराग कुमार प्रियंका दास,, पूजा हालदार, सौम्या गुप्ता, गरिमा लकड़ा, पूनम शांडिल्य, पंकज कुमार ऋषि पाल, रंजना रोहित रोहित पैकरा, राम जीतराम, हारून रशीद सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सक्रिय रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक एवं एनएसएस प्रभारी रमेश खैरवार ने किया वहीं आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक आदित्य दास ने किया।
महाविद्यालय में एथलेटिक्स, दौड़, भाला फेंक, क्रिकेट, बैडमिंटन, खो-खो, टेबल टेनिस, कबड्डी वालीवाल कैरम शतरंज रंगोली चित्रकला के सजा पाककला सलाह मेहंदी प्रतियोगिता पुष्प सज्जा विच तत्कालिक भाषण काव्य लेखन निबंध प्रतियोगिता वाद-विवाद गायन वादन नृत्य नाटक वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित होगी।


