बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 5 फरवरी। विकासखंड रामचंद्रपुर की सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर 6 फरवरी से होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल के संबंध में आज सहायक शिक्षक प्रधान पाठक की बैठक वन वाटिका रामानुजगंज में रखी गई।
बैठक में सहायक शिक्षक प्रधान पाठकों द्वारा निर्णय लिया गया कि शासन द्वारा वेतन विसंगति के निराकरण हेतु बनाया गया कमेटी जो तीन माह में रिपोर्ट देने वाली थी। परन्तु आज 17 माह बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट नहीं सौंपी गई इस कारणों से समस्त शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है, इसलिए अपनी मांगों को लेकर 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने के संबंध में आवश्यक रणनीति बनाई गई तथा 6 फरवरी से सभी सहायक शिक्षक व प्रधान पाठक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
इस संबंध में सामूहिक बयान जारी करते हुए सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार से बार-बार ज्ञापन व चर्चा के माध्यम से अपनी मांगों को शासन के समक्ष रखा गया है परंतु शासन द्वारा मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद उच्च अधिकारियों के द्वारा समस्या का हल नहीं निकाला गया। जिससे समस्त सहायक शिक्षक हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं।
बैठक में प्रांतीय संगठन मंत्री रविंद्र गिरी जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह ब्लाक अध्यक्ष विद्या, सागर गुप्ता, गणेश तिवारी, अनिल ठाकुर, सिम्मी गुप्ता, ममता गिरी,शीला सुमन, संजय गुप्ता, मनोज पटेल सहित फेडरेशन के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।


