बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 2 फरवरी। ग्राम पंचायत महावीरगंज के मेहमानों से भरे एक घर में शरारती तत्वों ने घर के दरवाजे दो तरफ से बाहर से बंद करके घर में जा रहे विद्युत के प्रवाह के वायर को काटकर घर में अंधेरा हो जाने के बाद घर में आग लगा दी। जिससे घर में शादी के लिए रखा अनाज एवं कपड़ा सहित 3 कमरा जलकर खाक हो गया।
महावीरगंज के चौराटाढ़ में रहने वाले एनेतुल्ला अंसारी (65 वर्ष) के घर में बीती रात 12 बजे के करीब पहले शरारती तत्वों के द्वारा घर के बाहर की ओर निकलने वाले दो दरवाजे को बाहर से बंद कर घर में जार रहे विद्युत प्रवाह के वायर को कट कर दिया, जिससे घर में अंधेरा हो गया। इसी दौरान घर में आग लगा दिया गया। किसी ज्वलनशील पदार्थ से लगाया गया आज इतना तेज था कि तत्काल बड़े क्षेत्र में फैल गया।
आग लगा देख घर के सदस्यों के द्वारा आवाज दिए जाने लगा तो मकान मालिक का पुत्र फारूक अंसारी जो घर के बगल में ही रहता था, वह तत्काल दोनों तरफ से दरवाजा खोला, वहीं तत्काल बगल में ही रहने वाले आम आदमी पार्टी के नेता मोहम्मद रहमतुल्लाह अपने भाई मोहम्मद अली व सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचकर आग बुझाने लगे और देखते देखते बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी मौके पर एकत्रित हो गए।
रामानुजगंज से दमकल वाहन 1.30 बजे के करीब पहुंचा, परंतु तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। आग लगने से करीब 3 लाख रुपय का नुकसान बताया जा रहा है।
8 को है शादी, मेहमानों से भरा था घर
मालिक के पुत्र सलमुद्दीन की शादी 8 फरवरी को है, जिस कारण घर में किराना का सामान व कपड़ा भरा हुआ था, वहीं घर मेहमानों से भरा था। इसी दौरान शरारती तत्वों के द्वारा आग लगाने की घटना की गई, जिससे बड़ी अनहोनी भी घटित हो सकती थी, परंतु समय रहते स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काबू पाया जा सका।


