बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 28 जनवरी। साईं बाबा पब्लिक स्कूल में हो रहे 7 दिवसीय वार्षिक उत्सव के दौरान बाल मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिथि के रूप में विकास खंड शिक्षा अधिकारी सदानंद कुशवाहा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकास दुबे, पत्रकार मनोज तिवारी एवं पियूष गुप्ता उपस्थित रहे। अतिथियों के द्वारा फीता काटकर बाल मेला का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी सदानंद कुशवाहा ने स्कूल के द्वारा कराए जा रहे विविध कार्यक्रमों की प्रशंसा की। जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष ने भी नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा बाल मेला आयोजन की जमकर सराहना की।
किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकास दुबे ने कहा कि संस्था के द्वारा सात दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिससे बच्चों का सर्वागीण विकास होगा। पत्रकार मनोज तिवारी ने भी नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा बाल मेला लगाए जाने की प्रशंसा की।
इस दौरान संस्था के निदेशक मनोज गुप्ता ने कहा कि हम लोगों का प्रयास है कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की अन्य गतिविधियों में भरपूर विकास हो सके उसी के तहत विविध कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। संस्था के मार्गदर्शक डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों की प्रतिभाएं सामने आ रही है ऐसे आयोजन होते रहेंगे।


