बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 28 जनवरी। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक बृहस्पति सिंह के द्वारा पानी बोर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तत्पश्चात उस बोर से निरंतर पानी मिलता रहे, उसके लिए पूजा अर्चना भी की।
पिछली बार जब विधायक का स्कूल में आगमन हुआ था तो स्कूल प्रबंधन ने उन्हें पानी की समस्या होने से अवगत कराया था जिसमें उन्होंने अपने अभिभाषण में बोर कराने का वायदा किया था, जिसे उनके द्वारा देर न करते हुए कल बोर कराया गया और आज ही उसमें मशीन डालकर पानी निकालने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई।
स्कूल के प्राचार्य हरिओम गुप्ता के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर विधायक का स्वागत किया गया। बच्चों के द्वारा स्वागत गीत गाकर विधायक और उनके साथ आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में विधायक के द्वारा ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान हुए कार्यक्रम में विजेता रहे बच्चों को विधायक के हाथों से पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।विधायक ने आज अपने भाषण में स्कूल और बच्चों से जुड़ी समस्याओं पर बात की तथा उन्होंने आश्वासन भी दिया कि जब कभी भी स्कूल में किसी भी चीज की आवश्यकता होगी तो स्कूल प्रबंधन उनसे बेझिझक बात कर सकता है।


