बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 27 जनवरी। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया।
मुख्य समारोह में महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण विभाग की संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह ने समारोह स्थल पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात संसदीय सचिव डॉ. रश्मि ने कलेक्टर विजय दयाराम के. और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के साथ परेड का निरीक्षण किया।
डॉ. रश्मि ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के प्रतीक गुब्बारे व शांति के प्रतीक श्वेत कपोत आकाश में छोड़े गये। तत्पश्चात् परेड में शामिल पुलिस बल, नगर सेना की सशस्त्र टुकडिय़ों द्वारा हर्षफायर कर राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी गई।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री सनत ठाकुर व परेड टू आईसी श्री आश्विनी दीवान के नेतृत्व में 10वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ शस्त्र बल सामरी, 12 वीं वाहिनी रामानुजगंज, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल बलरामपुर, पुरूष नगर सेना बलरामपुर, महिला नगर सेना बलरामपुर, वन विभाग, एनसीसी बालक, एनसीसी बालिका, स्कॉट्स, गाइड्स, स्वामी आत्मांनद विद्यालय बलरामपुर बालक एवं बालिका, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, सरस्वती शिशु मंदिर बलरामपुर के दलों ने देषभक्ति धुनों पर कदम से कदम मिलाते हुए आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्षन किया और मंच के सम्मुख पहुंच राष्ट्रीय ध्वज और मुख्य अतिथि को पूरे जोष और उत्साह से सलामी दी। जिले शहीद जवानों के परिजनों को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
संसदीय सचिव ने किया रीपा का लोकार्पण
74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह में शामिल होने पहुंची संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह ने विकासखण्ड कुसमी के ग्राम सामरी पाठ में संचालित गौठान में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का लोकार्पण किया। इस दौरान संसदीय सचिव डॉ. सिंह ने जिले में संचालित गौठानों में मल्टीएक्टिविटी के तहत् महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये उत्पादों का अवलोकन किया।


