बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,27 जनवरी। साईं बाबा पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन हो रहा है, जिसमें सांस्कृतिक, खेलकूद,बाल मेला सहित अन्य विविध आयोजन हो रहे हैं।
आज फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास दुबे भाजपा मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता भाजपा मंडल मंत्री विकास गुप्ता, रामअवतार गुप्ता, डॉ. राकेश गुप्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर किसान कांग्रेसी जिलाध्यक्ष विकास दुबे ने कहा कि साईं बाबा पब्लिक स्कूल नगर की उत्कृष्ट निजी शैक्षणिक संस्था है, जहां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार से विविध कार्यक्रम समय-समय पर कराए जाते हैं जो निश्चित रूप से प्रशंसनीय है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता भाजपा मंडल मंत्री विकास गुप्ता ने भी नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की जमकर सराहना की एवं स्कूल के कार्यों की प्रशंसा की। संस्था के निदेशक मनोज गुप्ता ने कहा कि संस्था का लगातार प्रयास है कि हम बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दे सके जिसका परिणाम है कि बच्चे लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन पढ़ाई में कर रहे हैं साथ ही साथ हम लोगों का प्रयास है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास भी हो जिसके लिए समय पर समय पर संस्था के द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में स्कूल के करीब डेढ़ सौ से अधिक बच्चे सम्मिलित हुए जिसमें राम, सीता, हनुमान, वकील,पुलिस, डॉक्टर, रानी लक्ष्मी बाई,परी सहित अन्य कई स्वरूप धारण किए बच्चे लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


