बलरामपुर

भागवत कथा सुनना और सुनाना दोनों ही मुक्तिदायिनी-डॉ. प्रज्ञा भारती
21-Jan-2023 7:35 PM
भागवत कथा सुनना और सुनाना दोनों ही मुक्तिदायिनी-डॉ. प्रज्ञा भारती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 21 जनवरी।
पं. दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में  सागर फाउंडेशन के प्रमुख नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में चल  रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह  में सम्मिलित होने भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव लालचंद बाफना, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी पहुंच कर व्यासपीठ को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जिन्हें व्यासपीठ से कथावाचक राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत महंत डॉ. प्रज्ञा भारती ने आशीर्वाद स्वरूप राधा कृष्ण की फोटो प्रदान किया ।
 
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे छत्तीसगढ़ सीमा प्रवेश करते ही भागवत कथा में सम्मिलित होने का मौका मिला। उन्होंने आयोजन के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सागर फाउंडेशन के प्रमुख रमन अग्रवाल की प्रशंसा की। कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। 

वरिष्ठ भाजपा नेता लालचंद बाफना एवं श्रीचंद सुंदरानी ने श्रीमद्भागवत आयोजन कराए जाने को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की प्रशंसा की। कथा वाचक महंत डॉ. प्रज्ञा भारती ने कहा कि कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनना और सुनाना दोनों ही मुक्तिदायिनी है तथा आत्मा को मुक्ति का मार्ग दिखाती है। भागवत पुराण को मुक्ति ग्रंथ कहा गया है इसलिए अपने पितरों की शांति के लिए इसे हर किसी को आयोजित कराना चाहिए। इसके अलावा रोग, शोक, परिवारिक अशांति दूर करने व आर्थिक समृद्धि तथा खुशहाली के लिए इसका आयोजन किया जाता है।


अन्य पोस्ट