बलरामपुर

तातापानी मेले में मंगलसूत्र-चेन खींचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 बंदी
21-Jan-2023 7:34 PM
तातापानी मेले में मंगलसूत्र-चेन खींचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 21 जनवरी।
जिले के तातापानी महोत्सव में मेला के दौरान हजारों लोगों की भीड़ पहुंची हुई थी, इसी भीड़ का फायदा उठाकर कुछ चोर भी मेले में सक्रिय थे और लगातार मंगलसूत्र-चेन खींचकर मौके से फरार हो गए थे। इसकी सूचना मिलते ही रामानुजगंज पुलिस ने  7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 4 महिला और 3 पुरुष हैं। आरोपियों से मंगलसूत्र भी जब्त किए हैं।

तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव के दौरान लाखों लोगों की भीड़ तातापानी में लगी हुई थी। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर बाहर से आए गिरोह के द्वारा चेन  और मंगलसूत्र छिनकर भागने वाले गिरोह का पर्दाफाश रामानुजगंज पुलिस ने किया है।

पुलिस ने बताया कि रामानुजगंज पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी थी। पुलिस को इसमें सफलता मिली। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सभी मंगलसूत्र को बरामद कर लिया है। तातापानी मेले के दौरान जिन महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी हुए हैं, उन्हें सौंप दिया जाएगा।

आरोपी में 4 महिलाएं भी शामिल
पुलिस के मुताबिक मंगलसूत्र चोरी करने वाले गिरोह में 4 महिलाएं भी शामिल हैं, जो इस घटना को अंजाम देने में मुख्य भूमिका में थीं और मेले में आने वाली महिलाओं पर नजर रखती थीं जिस महिला के गले में मंगलसूत्र दिखाई देता तो किसी तरह से मंगलसूत्र छिनकर फरार हो जाती थीं।

अंबिकापुर के है सभी आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चेन खींचने के सभी आरोपी अंबिकापुर जिले के अलखडीहा ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं, जो मेले में महिलाओं को टारगेट करके उनके मंगलसूत्र चोरी करके फरार हो गए थे।


अन्य पोस्ट