बलरामपुर
ग्रामीणों की मांग पर विधायक बृहस्पत सिंह ने की थी मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,7 जनवरी। विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा रामचंद्रपुर विकासखंड एवं बलरामपुर विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामचंद्रपुर,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सनावल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिंडो,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगरा,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पस्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डूमरखोला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रनहत,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जामवंतपुर के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत एंबुलेंस के लिए 72 लाख रुपए की राशि की अनुशंसा की थी जिसे राज्य शासन के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
गौरतलब है कि बलरामपुर एवं रामचंद्रपुर विकासखंड के 9 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से एंबुलेंस की मांग क्षेत्रवासियों के द्वारा की जाती रही है।विधायक बृहस्पत सिंह के विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान वे विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक भी पहुंचे,इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा एंबुलेंस नहीं रहने से हो रही परेशानियों से अवगत कराया एवं एंबुलेंस की मांग की जिसके बाद विधायक के द्वारा 9 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस प्रदान करने के लिए अनुशंसा की थी जिस पर राज्य शासन के द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई। विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि बलरामपुर जिला चिकित्सालय में छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवा, सहित कई प्रकार की सेवाएं प्रारंभ हो गई है वहीं रामानुजगंज में 100 बेड हॉस्पिटल भी जल्द प्रारंभ होने की स्थिति में है मेरा प्रयास है कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में रामानुजगंज विधानसभा में बेहतर से बेहतर कार्य कर सकूं जिसके लिए मेरा निरंतर प्रयास है। क्षेत्रवासियों के भावनाओं के अनुरूप 9 एबुलेंस जल्द लोगों की सेवा में समर्पित होगा।
डेढ़ सौ गांव, ढाई लाख से आबादी होगी लाभान्वित
बलरामपुर एवं रामचंद्रपुर विकास खंड के 9 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की सुविधा प्रदान करने से करीब डेढ़ सौ से अधिक गांव व ढाई लाख से अधिक आबादी से लाभान्वित होगी।


