बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 3 जनवरी। नगर में 18 से 24 जनवरी तक सागर फाउंडेशन के प्रमुख और नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। नगर में हो रहे बड़े धार्मिक आयोजन को लेकर धर्म प्रेमी लोगों में भारी उत्साह है। राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत महंत डॉ. प्रज्ञा भारती के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा।
गौरतलब है कि नगर में आयोजित होने वाले पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह को लेकर विगत कई दिनों से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई थी, वहीं अब नजदीक समय देखते हुए तैयारियां तेज कर दी गई है।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में किया जाएगा, वहीं पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन मां गायत्री यज्ञ शाला परिसर महामाया मंदिर के समीप होगा। दोनों बड़े धार्मिक आयोजन को लेकर नगर के लोगों में भारी उत्साह है।
आयोजन समिति के प्रमुख एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवं पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है। नगर के धर्म प्रेमियों के मनसा अनुरूप दोनों बड़े धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं।
ओंकारेश्वर महादेव मंदिर का होगी प्राण प्रतिष्ठा
नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दौरान नगर के वार्ड क्रमांक 13 में शिव चर्चा चबूतरा पर नवनिर्मित मंदिर में ओमकारेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह 21 से प्रारंभ होकर 23 जनवरी चलेगा।


