बलरामपुर

गायों को दफनाने जेसीबी से निशुल्क गड्ढा, अंकित की हो रही सराहना
01-Jan-2023 8:20 PM
गायों को दफनाने जेसीबी से निशुल्क  गड्ढा, अंकित की हो रही सराहना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,1 जनवरी। गौ भक्त अंकित गुप्ता के द्वारा नगर के गोवंश के मरने के बाद उनके दफनाने में आ रही समस्या को देखते हुए अपने जेसीबी के माध्यम से निशुल्क रूप से गड्ढा करवाया जा रहा है, ताकि गोवंश को दफनाने में परेशानी न हो। नगर पंचायत के सहयोग से गोवंश के मरने के बाद दफनाने के लिए आगे आकर सहभागी बनने पर अंकित गुप्ता के इस कार्य की नगरवासियों के द्वारा सराहना की जा रही है।

  नगर में बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा गोवंश रखा जाता है, परंतु गोवंश के मरने के बाद गौ पालकों के सामने बड़ी समस्या उस समय खड़ी हो जाती थी, जब उसके मरने के बाद दफनाने समय आता था, उस समय गौपालक परेशान हो जाते थे। इस समस्या को देखते हुए नगर के वार्ड क्रमांक 12 निवासी युवा ठेकेदार एवं गौभक्त अंकित गुप्ता के द्वारा निशुल्क रूप से अपने जेसीबी के माध्यम से गड्ढा करके नगर पंचायत के सहयोग से दफनाने में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

नगर पंचायत के द्वारा नगर में कहीं भी गोवंश की मृत्यु की सूचना पर तत्काल उसे उठाकर दफनाने के लिए ले जाया जाता है, परंतु समस्या उस समय करनी होती है जब लंबा चौड़ा गड्ढा गोवंश को दफनाने के लिए करना पड़ता था, ऐसे में नगर पंचायत को काफी मुश्किल हो जाता था, ऐसे में अंकित गुप्ता के पहल की लोगों ने सराहना की है।


अन्य पोस्ट