बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,31 दिसंबर। नशेड़ी युवक ने दोस्त पर ही नशे की लत के चलते जेब में रखे पैसे लूट कर पत्थर से सिर पर गंभीर वार किए और मरा समझकर छोड़ कर भाग गया। युवक को जब होश आया तो जैसे-तैसे वह वाड्रफनगर अस्पताल तक पहुंचा व इसकी जानकारी वाड्रफनगर चौकी में दी। जिसके बाद बसंतपुर थाना के द्वारा मामला पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 10 निवासी संजीत गुप्ता उम्र 30 वर्ष अपने दोस्त रवि केवट वार्ड नंबर 8 निवासी के साथ 26 दिसंबर को वाड्रफनगर जा रहा था। वाड्रफनगर पहुंचने के चार-पांच किलोमीटर पूर्व सुबह 3 से 4 बजे के करीब दोस्त के द्वारा नशा करने के लिए पैसा मांगे जाने लगा। जब संजीत देने के लिए तैयार नहीं हुआ तो रवि ने संजीत के सिर पर पत्थर से कई गंभीर वार कर दिए।
वार इतने गंभीर थे कि सिर में सात जगह चोट लगा और जिसके बाद उसे मरा समझकर दोस्त छोडक़र भाग गया। जब उसे होश आया तो उसने बस को रुकवाया। बस में सवार लोगों के द्वारा एंबुलेंस को फोन करके बुलाया गया। इसके बाद वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती हुआ और जहां उसके सिर पर लगभग 20 टांके लगे हैं।
वाड्रफनगर चौकी में घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद अंबिकापुर रेफर किया गया, जहां वह तीन दिनों तक भर्ती रहा। वहां से आने के बाद बसंतपुर चौकी में मामले में अपराध पंजीबद्ध कराया।
बसंतपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने कहा कि मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है विवेचना कर धारा और बढ़ाई जाएगी।
फोटो वायरल होने के बाद हुई थी पहचान
खून से लथपथ संजीत गुप्ता को जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाड्रफनगर में भर्ती कराया गया तो उसकी पहचान नहीं हो पाई थी, उसके बाद इंटरनेट मीडिया में फोटो वायरल करने के बाद उसकी पहचान हुई थी।


