बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 30 दिसंबर। ओमकार सेवा समिति के तत्वावधान में जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव के नेतृत्व में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड की महिला एवं छत्तीसगढ़ की पुरुष टीम विजयी रही।
क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच के समापन में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, ओम प्रकाश जयसवाल जिला अध्यक्ष भाजपा, उदेश्वरी पैकरा प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष , रमन अग्रवाल अध्यक्ष नगर पंचायत रामानुजगंज की विशेष उपस्थिति में झारखंड की आदर्श क्लब व छत्तीसगढ़ की फुटबॉल टीम एफसी 11 के बीच खेला गया। वहीं महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच एकता क्लब भंडरिया एवं शांति क्लब रमकंडा दोनों झारखंड टीम के बीच खेला गया। महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में शांति क्लब रमकंडा के टीम ने पेनाल्टी शूट में 3-2 से जीत हासिल की, वहीं पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ टीम ऐफसी 11 की टीम 0-2 से जीत हासिल की।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे फुटबाल टूर्नामेंट में आप सब खेल प्रेमियों का जनसैलाब उमड़ा है निश्चित रूप से फुटबॉल खेल के प्रति आपके प्यार को दर्शाता है। महिला टीम एवं पुरुष टीम दोनों के द्वारा अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया निश्चित रूप से जिस प्रकार से क्षेत्र में खेल प्रतिभाएं हैं वह आने वाले समय में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर में भी अपने खेल का प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।रेणुका सिंह ने फुटबॉल टूर्नामेंट के बड़े आयोजन के लिए जिला पंचायत के सभापति एवं आयोजन समिति के प्रमुख राजेश यादव को बधाई दी एवं कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन कराते रहिए ताकि खेल प्रतिभाओं को मौका मिले। श्रीमती सिंह ने कहा कि प्रतिभावान खिलाडिय़ों की मैं हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं।
भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जयसवाल, उदेश्वरी पैकरा रमन अग्रवाल ने भी आयोजन की जमकर सराहना की एवं महिला एवं पुरुष दोनों विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई दी। जिला पंचायत के सभापति एवं आयोजन समिति के प्रमुख राजेश यादव ने कहा कि आप सब खेल प्रेमियों एवं खिलाडिय़ों के सहयोग से इतना बड़ा आयोजन किया जाना संभव हो सका मेरा प्रयास रहेगा कि इससे भी बड़ा आयोजन इसी खेल मैदान में हो। श्री यादव ने सभी विजेता एवं उपविजेता व मैच में सम्मिलित हुए सभी टीम के लोगों को बधाई दी।
फुटबॉल टूर्नामेंट सफल बनाने में ओंकार सेवा समिति के अजय यादव, सुदीप विश्वास, बिट्टू पाल, अमृतराय श्यामल राय लक्ष्मण राय दीपक पाल सत्य पद्धति हकदार संजीत गुप्ता, शंकर राय,हर्षित सरदार, खितिश विश्वास, राकेश गुप्ता, मनराज सिंह सहित समिति के अन्य लोग सक्रिय रहे।
खेल प्रेमियों का उमड़ा जनसैलाब
ग्राम आरागाही के मैदान में पहली बार आयोजित हो रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के बड़े आयोजन को लेकर क्षेत्र के खेल प्रेमियों में उत्साह चरम पर था वही फाइनल मैच में खेल प्रेमियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।भीड़ ऐसी उमडी की पूरा मैदान चारों तरफ से खेल प्रेमियों से भर गया,खेल प्रेमियों की उमड़ी भीड़ के कारण मैदान भी छोटा पड़ गया था दो चक्का एवं चार चक्का वाहन पार्क करने की समस्या भी उत्पन्न हो गई थी।फाइनल मैच में बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही वहीं सैकड़ों की संख्या में झारखंड के भी दर्शक खेल मैदान में उपस्थित रहे। फाइनल टूर्नामेंट के प्रारंभ होने के 1 घंटे पूर्व ही पूरा मैदान खेल प्रेमियों से भर गया था।


