बलरामपुर
सरकारी जमीन को कब्जा करने जल्दबाजी में हो रहा था निर्माण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 25 दिसंबर। नगर में शासकीय जमीनों पर कब्जा करने की किस प्रकार से होड़ मची है, आज उसका नजारा उस समय देखने को मिला, जब नगर के वार्ड क्रमांक 6 शास्त्री चौक के समीप रविवार को छुट्टी के दिन कई मजदूरों से बाउंड्रीवॉल का निर्माण जल्दी-जल्दी में लापरवाही पूर्वक कराया जा रहा था। जल्दीबाजी व लापरवाही के कारण बाउंड्रीवॉल गिर गया और उसमें 2 वर्षीय मासूम दब गई, वहीं एक महिला बाल-बाल बची। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। आनन-फानन में लोगों ने दौडक़र बच्चे को बाहर निकाला और तत्काल रामानुजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां बच्ची की स्थिति गंभीर देखते हुए तत्काल अंबिकापुर के लिए भेज दिया गया।
नगर के वार्ड क्रमांक 6 शास्त्री चौक में शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा के उद्देश्य से छुट्टी के दिन कई मजदूरों को लगाकर बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जा रहा था। बाउंड्रीवॉल को निर्माण करने की जल्दी बाजी ऐसी थी, तुरंत तुरंत 5 फीट से ऊपर जुड़ाई समतल जमीन पर कर दिया गया था। इसी दौरान बाउंड्रीवॉल के दूसरी ओर 2 वर्षीय मासूम शिवानी पिता पंकज ठाकुर खेल रही थी, वहीं पास में शोभा देवी उम्र 45 वर्ष बैठी थी। बाउंड्रीवॉल सुबह करीब 11 बजे गिरा तो बच्ची उसमें दब गई और महिला बाल-बाल बची। बच्ची के बाउंड्रीवॉल में दबने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और बच्ची को निकाला गया। बच्ची का प्राथमिक इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया, परंतु बच्ची की स्थिति गंभीर होने कारण तत्काल उसे अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बेशकीमती जमीन है बस स्टैंड के नजदीक की
शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा की होड़ नगर में मची हुई है,नगर के वार्ड क्रमांक 6 में जिस जमीन पर बाउंड्रीवाल का निर्माण शासकीय भूमि पर कब्जा करने के लिए किया जाना था, वह जमीन बस स्टैंड के नजदीक है, ऐसे में उस जमीन को बेशकीमती माना जाता है और इसी जमीन के लिए वहां मोहल्ले वालों से लड़ाई झगड़ा होता रहता है। यदि राजस्व विभाग के जमीनी अमला के द्वारा ध्यान दिया जाता तो ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होती।
नाली सडक़ बनाने में भी अड़चन
शासकीय जमीन पर किस प्रकार से अतिक्रमण हो रहा है एवं अतिक्रमणकारियों का मनोबल किस प्रकार से बड़ा हुआ है, इसे इस बात से समझा जा सकता है कि अतिक्रमणकारियों के द्वारा नाली एवं सडक़ का निर्माण नहीं होने दिया जाता है, ऐसे में प्रशासन को सख्ती करने की आवश्यकता है नहीं तो नगर का विकास बाधित होगा।
इस संबंध में वार्ड पार्षद खुशबू जायसवाल ने कहा कि शासकीय जमीन पर अवैध निर्माण की सूचना एवं विवाद की स्थिति निर्मित होने की जानकारी जब मुझे मिली तो मैं मौके पर गई थी, वहां पुलिस भी पहुंची थी व गणमान्य नागरिक भी वार्ड के उपस्थित थे। समझाइश दी गई थी व निर्माण रोकने के लिए भी कही थी परंतु उसके बाद भी निर्माण हो रहा था और ऐसी स्थिति निर्मित हुई।


