बलरामपुर

सशिमं उमावि बलरामपुर में पूर्व छात्र सम्मेलन
17-Dec-2022 7:00 PM
सशिमं उमावि बलरामपुर में पूर्व छात्र सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,17 दिसंबर। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के सभा कक्ष में शनिवार को पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राजेश प्रसाद मिश्र विभाग समन्वयक सरस्वती शिक्षा संस्थान सरगुजा विभाग व विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार पाठक, उधम सिंह जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

राजेश प्रसाद मिश्रा के द्वारा पूर्व छात्र एवं छात्राओं से परिचय परिचर्चा की गई, नई शिक्षा नीति 2020 के नए पैटर्न में कक्षा अरुण उदय प्रभात संचालित हो जाएगी। पूर्व छात्र का देखरेख प्रमुख पुष्पा टंडन दीदी जी रहेंगी जब तक कोई नए पदाधिकारी नियुक्त न हो जाए। विद्या भारती की स्थापना सन 1952 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में की गई थी। सरस्वती विद्या भारती का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है, 1 जनवरी से 15 जनवरी तक संपर्क अभियान पूर्व छात्रों द्वारा किया जाना है। सरस्वती शिशु मंदिर बलरामपुर के उपलब्धि पत्रिका तैयार करना है, विद्या भारती के लक्ष्य के विषय में परिचर्चा की गई।

विद्या भारती के आधारभूत विषयों के उद्देश्य का परिचय कराया गया 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विद्यालयों में किसी प्रकार के कार्यक्रम नहीं किए जाने की बात कही गई। प्रसन्न मन से किया गया कार्य से ही सफलता मिलती है बताया गया। साथ ही समाज संपर्क अभियान पूर्व छात्रों को करना है।

मुख्य अतिथि  उधम सिंह ने कहा गया कि शिशु मंदिर विद्यालय बेहतर नागरिकों का निर्माण करते हैं आज सुचारू रूप से जीवन जी रहे हैं, इसमें विद्यालय और यहां के आचार्य की अहम भूमिका है यहां शिक्षा के साथ-साथ संस्कार एवं समाज सेवा की भावना प्रदान की जाती है।

इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र छात्रा एवं विद्यालय के पूर्व आचार्य व विद्यालय के सभी आचार्य दीदी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट