बलरामपुर

8 सूत्रीय मांगों को ले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका बेमुद्दत हड़ताल पर
14-Dec-2022 7:08 PM
8 सूत्रीय मांगों को ले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका बेमुद्दत हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,14 दिसंबर।
आज से आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने मोर्चा खोल दिया है। मुख्यालय के सप्ताहिक बाजार में मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हंै।
 
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा कई वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के द्वारा भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जिला एवं राज्य सरकार के समक्ष समय-समय पर अपनी मांगों को ज्ञापन एवं धरना-प्रदर्शन के माध्यम से रखा है, किंतु संगठन के मांग पत्र पर आज तक समस्या का समाधान नहीं किया गया।
 
संघ के द्वारा पुन: अपनी मांगों को रखते हुए 14 दिसंबर से समस्त परियोजना के अंतर्गत कार्यरत आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन अनिश्चितकालीन तक बंद रखने एवं जिला मुख्यालय के सप्ताहिक बाजार में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हंै, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों को पूरी होने तक आंदोलन को जारी रखने की बात की है।
 
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ कि मांग है कि आंगनबाड़ी कर्मियों को शासकीय कर्मचारी घोषित करना एवं उचित श्रेणी में शामिल करना, शासकीय कर्मचारी घोषित नहीं होने तक भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन कार्यकर्ता 18000 सहायिका 9000 प्रतिमा भुगतान करना, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पद रद्द कर मुख्य पद में शामिल करना, आंगनबाड़ी सहायिका कि 9 माह का एरियर भुगतान जारी करना,पोषण ट्रैकर कार्य करने हेतु मोबाइल खर्च निर्धारित राशि करना,सर्व शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों को प्रिया प्राइमरी स्कूल में बदलने एवं योग्यता के आधार पर पदोन्नति करना,आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकर्ता कर्मियों को भविष्य निधि जीवन निर्वाह सेवा निवृत्त भक्ता एवं आश्रितों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना, सुपरवाइजर पद के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका से ही योग्यता अनुसार शामिल करने की मांग है।
 


अन्य पोस्ट