बलरामपुर

राजेश सोनी बने बेस्ट सरगुजा चेस प्लेयर
13-Dec-2022 8:24 PM
राजेश सोनी बने बेस्ट सरगुजा चेस प्लेयर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,13 दिसंबर।नगर के प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी राजेश सोनी ने महासमुन्द में 11 दिसम्बर को सम्पन्न हुए स्टेट सीनियर रेटिंग्स शतरंज प्रतियोगिता में बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में 5 अंक हासिल किये जिसके आधार पर इन्हें बेस्ट सरगुजा प्लेयर के रुप में 1500 रु की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।

जिला शतरंज संघ बलरामपुर रामानुजगंज के अध्यक्ष हरीष मिश्रा, सचिव सरोज वैष्णव, रामानुजगंज ब्लाक चेस कमीटी के अध्यक्ष विकाश दूबे, धनंजय पाण्डे, मनोज तिवारी, यशपाल दूबे,पीयुष गुप्ता और जिला संघ के प्रतिनिधि विकास केशरी ने बधाई दी है।


अन्य पोस्ट