बलरामपुर

अंसारी ने 181 मतों के साथ चुनाव जीता
12-Dec-2022 7:11 PM
अंसारी ने 181 मतों के साथ चुनाव जीता

अंजुमन कमेटी के सदर का चुनाव 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 12 दिसंबर।
नगर में 6 वर्ष के बाद अंजुमन कमेटी के सदर का प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव नगर के वार्ड क्रमांक 10 में स्थित मस्जिद के समीप सामुदायिक भवन में काफी गहमागहमी माहौल में संपन्न हुआ। सदर के चुनाव में नगर के वार्ड क्रमांक 5 निवासी दस्तगीर अंसारी ने 181 मतों के साथ चुनाव में जीत हासिल की।

 चुनाव में 5 प्रत्याशियों के खड़ा होने के कारण काफी गहमागहमी का माहौल देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहा।

अंजुमन कमेटी के सदर चुनाव में दस्तगीर अंसारी राकिब खान, इम्तियाज खान महबूब अंसारी, महमूद खलीफा खड़े थे, जिसमें दस्तगीर अंसारी ने 181 मत प्राप्त कर सदर का चुनाव जीता तो वहीं राकिब खान को 159 मत, इम्तियाज खान को 153 मत, महबूब आलम को 15 मत एवं महमुद खलीफा को 25 मत मिले।

 मस्जिद के समीप सामुदायिक भवन में सुबह 9 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जो दोपहर 3 बजे तक चली दोपहर 3 के बाद परिणाम की घोषणा हुई। 
सदर चुनाव को लेकर सुबह से ही सामुदायिक भवन के नजदीक बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होना प्रारंभ हो गए थे। नौ बजे के बाद ही चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुई। संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया यूनुस खान, रियाज अंसारी, मनउर,इश्फाक के निर्देशन में संपन्न हुई। 

सदर का चुनाव 6 वर्ष के बाद होने व 5 प्रत्याशियों के खड़ा होने के कारण काफी गहमागहमी की स्थिति निर्मित हो गई थी, गहमागहमी की स्थिति देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा।
2013 के बाद पुन: बने दस्तगीर सदर

दस्तगीर अंसारी ने सदर के प्रतिष्ठा पूर्व चुनाव में जहां जीत हासिल की, वहीं वे इसके पूर्व 2013 में भी सदर बने थे, जिन्होंने 3 साल का कार्यकाल पूर्ण किया था।
सदर के प्रतिष्ठा पूर्व चुनाव में जैसे ही दस्तगीर अंसारी के 181 मतों से जीतने की घोषणा हुई, उसके बाद से ही लगातार बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया वहीं समाज के लोगों के द्वारा फूल मालाओं से स्वागत भी किया।

अपने निर्वाचन के बाद दस्तगीर अंसारी ने कहा कि पुरानी बातों को भुला कर समाज के तरक्की एवं विकास के लिए कार्य करूंगा, जिसके लिए सहयोग प्रदान करें। मस्जिद एवं मदरसा के अधूरे कार्य पूर्ण होंगे। वहीं समाज में सामाजिक सौहार्द्र बना रहे, इसके लिए भी हम सब मिलजुल कर कार्य करेंगे। उन्होंने आवाम से अपील की कि सहयोग प्रदान करें ताकि वे सदर के रूप में अपना बेहतर से बेहतर कार्य कर सकें।


अन्य पोस्ट